जेल का याराना और घर के भेदी ने रची थी साजिश।।
दून पुलिस ने अपराधियों के फुलप्रूफ प्लान से दी गई घटना का किया खुलासा।।
घटना में शामिल दिल्ली के कुख्यात गैंग के मास्टर मांइड सहित 04 शातिर कुख्यात बदमशों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मालामाल होने की नीयत से घर मे घुसे बदमशों को 1100 रू0 और 02 फोन ही ले जा पाये।।
बदमशों ने तिहाड जेल दिल्ली में बनाई थी डकैती की पूरी योजना।।
पीडित परिवार की कन्स्ट्रक्शन साइट पर कार्य करने वाला पूर्व कर्मचारी ही निकला घटना का सूत्रधार।
हिसाब किताब में हेरा-फेरी करने पर पीडित परिवार को सबक सिखाने की मंशा से करोड़ों की डकैती करने का बनाया था प्लान।।
गिरोह का मुख्य सरगना व मास्टर माइंड है शातिर अभियुक्त राजेश बंसल उर्फ मदन।।
मदन पर हत्या के 02 अभियोगों सहित करोडों रूपये की डकैती व अन्य गंभीर अपराधो में दर्ज हैं कई मुकदमें।
गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा भी दिल्ली तथा आस-पास के क्षेत्रों में 10 किलो से अधिक सोेने की डकैती सहित कई अन्य गंभीर मुकदमें दर्ज।।
तिहाड जेल में बदं रहने के दौरान मास्टर माइंड राजेश बसंल उर्फ मदन ने अन्य सदस्यों के साथ बनाई थी डकैती की योजना।।
डालनवाला कोतवाली इलाके में बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बना वारदात को दिया था अंजाम।।
SSP अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया