January 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

चारधाम यात्रा से लौटे यात्रियों ने इसीलिए दून पुलिस को कहा थैंक्स

चारधाम यात्रा कर लौटे 03 सदस्यीय दल ने कहा THANK YOU दून पुलिस।।

सोनभद्र उत्तरप्रदेश से चारधाम यात्रा पर आये 54 सदस्यीय दल को ऋषिकेश पहुंचने पर ज्ञात हुआ की ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन है बंद, जिनकी सहायता कर करायी गई आगे की यात्रा की व्यवस्था।।

महाराष्ट्र से 02 धामो के दर्शन के लिए आये 03 सदस्यीय दल को ट्रेवल एजेंट द्वारा फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन देने पर ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए पीड़ित यात्रियों की सहायता कर की गई आगे की यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित।।

दून पुलिस द्वारा की गई सहायता से यात्रियों ने सकुशल यात्रा पूर्ण करने के पश्चात किया दून पुलिस का शुक्रिया और धन्यावाद पत्र।।

एसएसपी देहरादून द्वारा चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की हर सम्भव सहायता करने के दिये थे निर्देश।।