September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू पोस्टल बैलेट के बाद EVM की गिनती

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतगणना शुरू।।

शुरुवात में पोस्टल बैलेट की कॉउंटिंग जिसके बाद खुलेगी EVM।।

हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत का दावा पांचों सीटों पर होगी जीत।।

तो वही हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने भी पांचों सीटों पर जीत का किया दावा।।

जल्द EVM के खुलते ही सामने होंगे नतीजे,सभी को बेसबरी से इंतजार।।

देहरादून के मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा का गहरा।।

मोबाइल फोन,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक।।