September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत के बाद सीएम धामी ने जनता का जताया आभार

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर जीत मिलने के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया गया । प्रदेश पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रभट्ट समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पांचों सीटों पर जीत मिलने के बाद सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है। जिनके बाद देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार पिछली बार की अपेक्षा तेज गति से विकास किया जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है जिसकी वजह से जनता ने मोदी सरकार पर विश्वास जताते हुए उत्तराखंड की पांचो सीटें भाजपा की झोली में डाली है।