सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए SDRF की दो टीमें रवाना।।
सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे ट्रैकरों के रेस्क्यू के लिए SDRF की दो टीमें रवाना।।
29 मई को कर्नाटक और महाराष्ट्र का 18 सदस्य दल गया था ट्रैकिंग।।
हिमालयन व्यू ट्रैकिंग एजेंसी मनेरी द्वारा 22 सदस्य दल के ट्रैकिंग पर जाने की दी थी जानकारी।।
मौसम खराब और बर्फबारी के चलते भटक गया था ट्रैकिंग दल।।
ट्रैकिंग दल में शामिल 4 सदस्यों के मौत की खबर 13 अभी भी फंसे।।
ट्रैकिंग एजेंसी के मुताबिक 7 जून तक दल की होनी थी वापसी।।
मंगलवार की शाम को डीएम उत्तरकाशी द्वारा SDRF को दी गई थी सूचना।।
SDRF सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने लिया क्विक एक्शन।।
SDRF सेनानायक ने दो हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीमों को किया रवाना।।
तो वही एक टीम को उपकरणों के साथ बैकअप में रखा गया है।।
More Stories
नए साल और निकाय चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर दून पुलिस 25 लाख की इम्पोर्टेड शराब बरामद
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त रेस्क्यू कार्य जारी
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का शिकंजा