December 26, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

बीच सड़क पर युवक से मारपीट के वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान

युवक से मारपीट के वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान।।

बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पीटने वाले सिपाही सौरव कुमार को किया लाइन हाजिर।।

जानकारी के मुताबिक मारपीट का वायरल वीडियो 6 अगस्त के है।।

जब सभावाला पुल पर युवक की मोटरसाइकिल से सिपाही को लगी थी टक्कर।।

घायल हेड मोहर्रिर प्रदीप कुमार के आई कई चोटें,उपचार जारी।।

गुस्से में पुलिस कर्मी ने मोटरसाइकिल सवार की जमकर पिटाई।।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा युवक से मारपीट का वीडियो।।

सिपाही की हरकत से एक बार फिर मित्र पुलिस की हो रही फजीहत।।

सिपाही को लाइन हाजिर कर सीओ विकासनगर को सौंपी गई पूरे मामलें की जांच।।

सहसपुर थाना क्षेत्र के सभावाला इलाके की है घटना।।