April 16, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

लांग वीकेंड पर पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए डायवर्जन, व्यवस्थाओं के जायजा लेने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP

लांग वीकेंड पर पर्यटको/आमजन की सुविधा के लिये डायवर्जन प्वाइन्टस,यातायात का जायजा लेने ग्राउड जीरो पर पहुंचे SP सिटी और SSP।।

लांग वीकेंड के दौरान अधिक संख्या में पर्यटकों के आने से यातायात के बढ़ने वाले दबाव का जायजा लेने स्वयं सडक पर उतरे SSP देहरादून।।

यातायात के सुचारू संचालन हेतु रूट डायवर्जन प्लान के तहत डायवर्ट किये गये चौराहों का किया निरीक्षण।।

यातयात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु वीकेंड्स पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने कटो को अस्थाई रूप से बंद करने के लिए निर्देश।।

वीकेंड्स पर शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों को दिन के समय शहर के बाहरी मार्गो पर रोकने के दिए निर्देश।।

एक दिन पूर्व धार्मिक जुलूसों, शोभायात्राओ के कारण शहर में बढ़ गया था यातायात का दबाव।।

लॉग वीकेंड के दौरान मसूरी, ऋषिकेश क्षेत्र में विगत 02 दिनों में लगभग 1 लाख पर्यटक वाहनों के आने से पड़ा यातायात व्यवस्था पर असर।।

नगर क्षेत्र अंतर्गत कोई धार्मिक जुलूस व शोभा यात्रा न होने तथा भारी वाहनों को शहर में प्रतिबंधित करने के कारण काफी संख्या पर्यटक वाहनों के जनपद में आने के बावजूद भी नगर क्षेत्र में यातायात का दबाव रहा कम।।