
दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाला शातिर चोर अरेस्ट।।
प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी से बरामद की चोरी की 4 स्कूटी।।
3 स्कूटी शहर कोतवाली के दून अस्पताल ,एसले हॉल,घोसी गली से की थी चोरी ।।।
प्रेमनगर बाजार से चोरी हुई थी एक स्कूटी की बरामदगी में 4 स्कूटी रिकवर।।
स्कूटी चोर राहुल गंगोली दून के कांवली रोड का है रहने वाला।।
प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।।




