
एमडीडीए कॉम्प्लेक्स व्यापार संघ ने एक स्वस्थ शिविर का आयोजन किया। जिसमे विशिष्ठ मुख्य अतिथि “श्री खजानदास जी”, मुख्य अतिथि श्री वंशीधर तिवारी उपाध्यक्ष एमडीडीए देहरादून, अतिथि श्री प्रदीप कुकरेती, राज्य आंदोलनकारी श्री अशोक वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर मे आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से 76 व्यापारियों तथा उनके सहयोगियों ने रक्तदान किया। मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से B.P., ECG, BMD की जाँच की गई तथा मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से कार्डियोलॉजिस्ट तथा फिजीसीयन भी शिविर मे मौजूद रहे। टाइटन आई की तरफ से समस्त लोगों का आई चैकप किया गया। वही मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से कार्डियोलॉजिस्ट तथा फिजीसीयन भी शिविर मे मौजूद रहे। टाइटन आई की तरफ से समस्त लोगों का आई चैकप किया गया। एमडीडीए कॉम्प्लेक्स व्यापार संघ ने रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून के साथ मिलकर कार्यक्रम मे उपस्थित सभी रक्तदान दाताओ को प्रमाणपत्र तथा स्मर्ती चिन्ह देकर सम्मानित किया। “श्रीखजानदास जी”, श्री वंशीधर तिवारी जी ने शिविर की प्रशंसा की तथा एमडीडीए कॉम्प्लेक्स मे हो रही समस्याओ को जल्द निस्तारण करने का आश्वाशन दिया |
शिविर मे व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉ. मुकुल शर्मा, उपाध्यक्ष श्री सतपाल चौहान, महासचिव श्री गगन सरना, सहसचिव धीरज गुजराल, श्री धर्मवीर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष श्री कफ़िल के साथ-साथ संस्था के संरक्षक श्री नितिन वर्मा, डॉ. शोभित दुर्गा, श्री पंकज मेहता ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया




