
मसूरी झडीपानी में दर्दनाक हादसा पाँच की मौत।।
पानी वाले बैंड के पास 60 मीटर गहराई में जा दूसरी सड़क पर जा गिरी कार।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम।।
सड़क हादसे के पीछे क्या रही वजह की जुटाई जा रही जानकारी।।
छत के बल कार गिरने से कार में सवार 4 युवकों की मौके पर मौत।।
जबकि एक युवती की उपचार के दौरान हुई मौत दूसरी घायल युवती का उपचार जारी।।
पुलिस के मुताबिक कार सवार छात्र छात्राएं आज सुबह घूमने आए थे मसूरी।।
देहरादून के निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे छात्र।।
मसूरी थाना क्षेत्र के झड़ीपानी की घटना।।




