
नशा तस्करों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ सर्जिकल स्ट्राइक।।
दून पुलिस ने फिर दबोचे कोबरा गैंग के 3 नशा तस्कर।।
नशा तस्करों से करोड़ो रुपए की हाई प्रोफाइल ड्रग्स की बरामदगी।।

नशा तस्कर के कब्जे से 2 करोड़ 5 लाख कीमत की LSD ड्रग्स बरामद।।
दून के कॉलेज स्टूडेंट्स को पार्टी के लिए होनी थी सप्लाई।।
LSD ड्रग्स मंगवाने के लिए डार्क वेब का किया गया था इस्तेमाल।।
इससे पहले भी दून पुलिस कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला को भेज चुकी जेल।।
चेकिंग के दौरान पौंधा रोड पर प्रेमनगर पुलिस ने तीनों तस्करों को किया अरेस्ट।।
तीनों आरोपी काफी समय से कॉलेज के छात्रों को करते आ रहे हैं ड्रग्स की सप्लाई।।
जानकारी के मुताबिक रजत भाटिया बंगलौर के डीलर से मंगवाता था ड्रग्स।।
शातिर ड्रग डीलर कोरियर के माध्यम से डिलीवर करते थे ड्रग्स।।
नशा तस्करी में शामिल कृष गिरोटी नामी कॉलेज का है छात्र।।
जबकि शिवम अरोड़ा भी एक नामी शिक्षण संस्थान से हो चुका है पासआउट।।
कॉलेज के छात्रों तक सप्लाई के लिए नशा तस्कर छात्रों का ही करते थे इस्तेमाल।।
SSP अजय सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।
नशा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद ईनाम देने की घोषणा।।




