उत्तराखंडदेहरादून

ऋषिकेश में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान शुरू

Authorities have begun identifying the rioters who threw stones at the team that went to remove encroachments from forest land in Rishikesh.

ऋषिकेश।
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनांक 28 दिसंबर 2025 को ऋषिकेश स्थित वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें मौके पर पहुँची थीं। इस दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा आमजन को उकसाकर टीमों पर पथराव किए जाने की घटना सामने आई।

प्रशासन के अनुसार, पथराव की इस घटना को अंजाम देने वाले उकसाने वालों और पत्थरबाजी में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ ऐसे लोग भी इस घटना में शामिल थे, जिनका वन विभाग की भूमि से कोई लेना-देना नहीं था, इसके बावजूद उन्होंने मौके पर पहुँचकर लोगों को भड़काया और हिंसक घटना को अंजाम दिलवाया।

घटना के दौरान मौके पर ली गई फोटो, वीडियो फुटेज एवं ड्रोन कैमरे से की गई कवरेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा आमजन की सहायता से भी इन असामाजिक तत्वों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए कुछ उपद्रवियों के फोटो व वीडियो सार्वजनिक किए जा रहे हैं।

प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इन उपद्रवियों के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो वह मोबाइल नंबर 9411112815 पर तत्काल सूचना दे।
सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button