
“ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत ड्रग्स फ्री कैंपस बनाने की मुहिम।।
SSP देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन इलाके में निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण के लिए पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें।।
200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट।।
निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत 427 छात्र- छात्राओं का अब तक पुलिस द्वारा कराया जा चुका है मेडिकल टेस्ट।।
ड्रग्स परीक्षण कराये जाने के लिए सभी छात्रों से मौके पर भराये गये कन्सर्ट फार्म/शपथ पत्र।।
शिक्षण संस्थाान में मौजूद छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों की दी जानकारियां।।
दून पुलिस की सरहानीय पहल का स्थानीय और छात्र-छात्राओं के परिजनों ने भी की प्रशंसा।।




