
त्रिपुरा के रहने वाले एमबीए छात्र अंजेल चकमा की मौत के बाद नॉर्थ ईस्ट के छात्रों में आक्रोश है वहीं देहरादून के स्थानीय लोग भी इस घटना से बेहद आक्रोशित है देहरादून के गांधी पार्क में मृतक छात्र अंजेल चकमा को स्थानीय लोगो ने श्रद्धांजलि दी , लोगों ने देहरादून के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे मोमबत्ती जलाकर अंजेल चकमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लोगों ने कहा कि यह देहरादून और उत्तराखंड के लिए बेहद शर्मनाक घटना है ,
श्रद्धांजलि सभा मे आये हुए लोगो ने कहा कि देहरादून शिक्षा के लिए जाना जाता है लेकिन इस घटना के बाद ये जरूर सोचना चाहिए कि परिवार,कॉलेज और इंस्टिट्यूट में बच्चों को क्या शिक्षा दी जा रही है इसके लिए समाज पर सरकार को मिलकर आगे आना होगा।
इतना ही नही एंजेल चकमा की घटना के बाद आम लोगों के जहन में आने वाले भविष्य को लेकर कई सवाल भी उठ रहे है देहरादून निवासी जगमोहन मेंदीरत्ता ने कहा हमने अपनी आंखों के सामने शहर और प्रदेश को बदलते देखा है लेकिन त्रिपुरा के छात्र के साथ हुई घटना कही अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले नार्थ के रहने वाले लोगों के लिए मुश्किलें न खड़ी कर दें।




