उत्तराखंडदेहरादून

नामी बिल्डर को सोशल मीडिया पर बर्बाद करने की धमकी,बिल्डर ने SSP को दी शिकायत

A renowned builder received threats of being ruined on social media; the builder has filed a complaint with the SSP.

सोशल मीडिया जहाँ एक तरफ आज की जनरेशन के लिए वरदान बन गया है तो वही गलत इस्तेमाल से लोगों को भारी नुक्सान भी झेलना पड़ रहा है फिर चाहे वो कानूनी कार्यवाही का झमेला हो या किसी की साख को धूमिल करना इस तरह के कई मामलें आए दिन सामने आ रहे है जिसमें रीलबाज पॉपुलरटी पाने के लिए किसी सम्मानित व्यक्ति की छवि को धूमिल करने से भी नही चूक रहे है ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून में भी सामने आया है जहाँ इंस्टाग्राम,फेसबुक और अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने विवेर्स बढ़ाने के लिए एक रीलबाज ने शहर के नामी बिल्डर को ही निशाना बना लिया,इतना ही नही अपनी फेसबुक में हजारों फॉलोवर्स बताते हुए शहर के नामी बिल्डर की छवि धूमिल कर उसे बर्बाद करने तक कि धमकी दे दी।जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे वीडियो में शख्स बार बार कमीशन के 25 लाख रुपए की मांग कर रहा है और न देने पर बर्बाद करने की धमकी भी दे रहा है वही नामी बिल्डर की बात पर यकीन करें तो उनके द्वारा किसी तरह की कमीशन की देनदारी वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के साथ नही है रील बनाकर उनके व्यापार और उनकी छवि को धूमिल करने वाली धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपए की वसूली करना चाहता है पीड़ित बिल्डर ने इस बाबत एक शिकायत एसएसपी को भी दी है ताकि छवि धूमिल और बरबाद करने की धमकी दे ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button