
SDRF के क्विक एक्शन से कटापत्थर में टला बड़ा हादसा।।
बीच नदी के बहाव में फंसे तीन युवकों की SDRF ने बचाई जान।।
नदी में अचानक तेज धार आने से एक ट्रैक्टर समेत तीन लोग धारा में फंसे।।
सूचना मिलते ही SDRF ने तत्काल पहुंच शुरू किया रेस्क्यू।।
कड़ी मशक्कत के बाद तेज बहाव के बीच फंसे तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित किया रेस्क्यू।।
केदार, पुत्र मंटू, निवासी कोठी बूंदी, उम्र 35 वर्ष
मनीष, पुत्र मुन्ना सिंह, निवासी बोसान, उम्र 23 वर्ष
अनिल, पुत्र मुन्ना सिंह, निवासी बोसान, उम्र 18 वर्ष




