
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून स्थित बीजीपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री धामी ने गणतंत्र दिवस के संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उत्तराखंड भी इस अभियान में पूरी मजबूती से योगदान देगा। उन्होंने राज्य को विकास, सुशासन और जनकल्याण के क्षेत्र में देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया।सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं, किसानों, महिलाओं और सैनिक परिवारों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों से एकजुट होकर उत्तराखंड को प्रगति के नए शिखर तक पहुंचाने का आह्वान किया।



