
अकेले रह रहे सीनियर सिटिजंस का हालचाल जानने पहुंची दून पुलिस।।
अकेले निवास कर रहे 22 सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम।।

दून पुलिस ने सीनियर सिटिजंस को दिलाया हर सम्भव मदद का भरोसा।।
सहायता के लिए उपलब्ध कराये गये पुलिस कन्ट्रोल रूम, थाना व पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नम्बर।।

सभी बुजुर्गों को साइबर अपराधो की दी गई जानकारी,सतर्क रहने हेतु किया जागरूक।।
जरूरतमंद सीनियर सिटीजन को उनका दैनिक सामान व दवाइयां भी कराई उपलब्ध।
दून पुलिस की पहल को बुजुर्गों ने सराहा,पुलिसकर्मियों को स्नेह से दिया अपना आशीर्वाद।।
प्रेमनगर थानाप्रभारी सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे सीनियर सिटिजंस के द्वार।।




