देहरादून
कोरियर की आड़ में नशे की होम डिलेवरी करने वाली 2 युवतियां अरेस्ट,चरस और नशे की गोलियां बरामद

देहरादून।।
नशा तस्करी करने वाली दो युवतियां अरेस्ट।।
कोरियर की आड़ में करती थी नशा तस्करी।।
दोनों बहनों के पास से 150 ग्राम चरस और 320 नशीली गोलियां बरामद।।
सामान होम डिलेवरी करने की आड़ में करती थी मादक पदार्थो की तस्करी।।
चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक के पास स्कूटी सवार बहनों को किया अरेस्ट।।
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है दोनों नशा तस्कर युवतियां।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मुस्कान चौराहे का है मामला।।




