उत्तराखंडकेरल

केरला हत्याकांड के 4 आरोपी गोपेश्वर से अरेस्ट,संयुक्त ओपरेशन में इस टीम ने निभाई अहम भूमिका

केरल में हुए हत्याकांड के 4 आरोपी उत्तराखंड से अरेस्ट।।

फरार चल रहे हत्या के आरोपियों ने चमोली के गोपेश्वर में ली थी शरण।।

लोकेशन मिलने पर केरल पुलिस ने उत्तराखंड STF के SSP से मदद के लिए साधा था संपर्क।।

केरल पुलिस के साथ गोपेश्वर पहुंची थी उत्तराखंड STF ने स्थानीय SOG की भी ली मदद।।

उत्तराखंड STF ने चमोली SOG के साथ मिलकर मैन्युअल हत्यारोपियों की तलाश।।

चमोली के गोपेश्वर में बस स्टैंड के पास से चारों आरोपियों को किया अरेस्ट।।

चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर केरल के लिए केरला पुलिस रवाना।।

दरसल 21 फरवरी को केरला के त्रिचूर निवासी अब्दुल शाहद की 10 लोगों ने मिलकर की थी हत्या।।

हत्या के बाद 3 आरोपियों को केरल पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा था जेल।।

अन्य आरोपियों की अरेस्टिंग न होने के चलते केरल में कानून व्यवस्था की समस्या बनी हुई है।।

केरल पुलिस के साथ संयुक्त ओपरेशन में गोपेश्वर से पकड़े गए आमिर,अरुण, सोहेल और निरंजन।।

पूरे ऑपरेशन में उत्तराखंड STF से सीओ विवेक कुमार,इंस्पेक्टर अब्बुल कलाम,SI यादविंदर बाजवा,SI दिलबर नेगी,HC बृजेन्द्र चौहान,कॉन्स्टेबल महेंद्र और मोहन असवाल रहे शामिल।।

जबकि चमोली SOG से नवनीत भंडारी,कॉन्स्टेबल चंद्र नगरकोटी और संजय बलूनी की भी रही अहम भूमिका।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button