राष्ट्रपति के तीन दिवसीय दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार 7 नवंबर को उत्तराखंड पहुंच रही हैं. इस दौरान राष्ट्रपति उधमसिंह नगर,चमोली (बद्रीनाथ धाम) में दर्शन करने के साथ ही देहरादून जिले में प्रस्तावित कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगी.जिसको लेकर पिछले कई दिनों से सरकार और पुलिस प्रशासन राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने में जुटा था जो आज पूरी कर ली गई है वही राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सीनियर अधिकारियों द्वारा ब्रीफ कर दिया गया है कार्यक्रम स्थल और वीवीआईपी रूट में किसी तरह की खामी न रहे इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने भी किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,डीआईजी,SSP मंजुनाथ टीसी ने फोर्स को किया ब्रीफ
वही देहरादून पुलिस ने भी की फाइनल रिहर्सल अपर पुलिस अधीक्षक ए पी अंशुमान ने किया ब्रीफ

उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति, ये है तीन दिवसीय कार्यक्रम…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय दौरा है जिसमें 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे करीब राष्ट्रपति पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेताओं के पहुंचने की जानकारी है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी में 35वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. यहां वह छात्रों को गोल्ड मेडल देंगी.कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति पंतनगर एयरपोर्ट से देहरादून जीटीसी के लिए होंगी रवाना
देहरादून राजभवन में राष्ट्रपति रात्रि विश्राम करेंगी. अगले दिन 8 नवंबर को राष्ट्रपति बदरीनाथ धाम जाएंगी. भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति दोपहर करीब 1 बजे श्रीनगर गढ़वाल स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय यूनिवर्सिटी के 11वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी
दूसरे दिन भी देहरादून राजभवन में रात्रि विश्राम होगा.अगले दिन 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगी
ऐसा पहली बार होगा जब राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देश के राष्ट्रपति उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले है
इसी कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी




