
राजधानी देहरादून में यूजीसी के नए रेगुलेशन ‘प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस 2026’ को लेकर विरोध तेज हो गया है। स्वराज सेवा दल के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए इस नए नियम को तत्काल वापस लेने की मांग की..
प्रदर्शनकारियों ने घंटाघर से पैदल मार्च की शुरुआत की, जो जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुँचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं के हाथों में UGC के विरोध की तख्तियां और बैनर नजर आए।। मार्च के दौरान केंद्र सरकार और यूजीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।।
स्वराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह नया रेगुलेशन उच्च शिक्षा में समानता के नाम पर भेदभाव को बढ़ावा देगा और छात्रों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस नियम को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।




