
राजधानी के शोरूम में हुई लूट की घटना पर DGP ने देहरादून के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक।।
फरार बदमाशों के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द खुलासे के दिए निर्देश।।
SSP अजय सिंह के मुताबिक सेम पैटर्न में बदमाशों द्वारा अन्य राज्यों में वारदात को दिया था अंजाम।।
लूट की घटना में इस्तेमाल 2 मोटरसाइकिल और कार पुलिस ने की बरामद।।
घटना के बाद पुलिस की सख्ती के चलते गाड़िया छोड़ फरार हुए बदमाश।।
जानकारी के मुताबिक चोरी की बताई जा रही गाड़िया।।
सेलाकुई और सहसपुर से बरामद कार से मिली 3 अन्य नंबर प्लेट
लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पिछले दो महीनों से बदमाश बना रहे थे प्लान।।
अन्य राज्यों में हुई लूट की घटनाओं के CCTV फोतेज से भी दून पुलिस कर रही मिलान।।
सीओ स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बनाई गई कई पुलिस टीमें रवाना।।
पुलिस की अब तक कि जाँच में मिली जानकारी 2 महीने पहले चोरी की गई थी घटना में इस्तेमाल गाड़िया।।



