पुलिस पर पत्रकार के साथ अभद्रव्यवहार और मारपीट का लगा आरोप।।
टीवी चैनल के पत्रकार राहुल रावत ने सेलाकुई थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप।।
थानें में रातभर रखकर मानसिक उत्पीड़न और गाली गलौज के आरोप…पीड़ित
पीड़ित पत्रकार के मुताबिक अवैध खनन होता देख खनन अधिकारी और सेलाकुई थानाध्यक्ष को दी थी सूचना।
थानें में तैनात पुलिस कर्मचारी (भट्ट) द्वारा पत्रकार को थानें आने की कही थी बात..पीड़ित
पीड़ित पत्रकार के मुताबिक थानें पहुंचने पर थानाध्यक्ष ने की मारपीट और गाली गलौज।।
रात भर थानें में रखने के बाद 81 का चालान कर पहचान वाले को बुला कर छोड़ा।।
इज्जत बरकार रखने का हवाला देते हुए किसी से भी जिक्र न करने की भी दी थी हिदायत…पीड़ित पत्रकार
पीड़ित पत्रकार के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर अन्य पत्रकारों में रोष।।
देहरादून पहुँच पुलिस अधिकारियों से सेलाकुई थानाध्यक्ष की शिकायत।।
SP सिटी प्रमोद कुमार ने सीओ सदर को सौंपी मामलें की जांच।।
जल्द जाँच होने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन ।।
पीड़ित के मुताबिक 8-9 मई की रात की घटना,सेलाकुई इलाके में देर रात चल रहा था अवैध खनन।।
फिलहाल सीओ की जाँच के बाद ही साफ हो सकेगा कि पुलिस पर लगे आरोप कितने सही और गलत हैं।।
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले