
सिटी व देहात क्षेत्र में बड़े स्तर पर चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान।।
बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों और घरेलू काम करने वालो का किया गया सत्यापन।।
बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाने।।

किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 394 मकान मालिक का पुलिस एक्ट में चालान।।
जिले भर में आज पुलिस ने 39 लाख रुपए से अधिक का किया जुर्माना।।
कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 262 संधिक्त व्यक्तियों से पूछताछ,।।
तो 146 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान।।
More Stories
पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट,बार्डर पर भी बढ़ाई सुरक्षा.. DGP दीपम सेठ
बंजारावाला गोली कांड मामलें में मुख्य आरोपी और नाबालिक सहयोगी ने किया सरेंडर
चारधाम यात्रा और ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन के मद्देनजर पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP