January 15, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस ने किया जीजा साले गैंग का खुलासा,विदेशी करेंसी सहित लाखों का माल बरामद

देहरादून।।

राजधानी पुलिस ने किया पाँच चोरियों का खुलासा।।

दून में रेकी कर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।।

पुलिस अधिकारी और फौजी के घर में भी इसी गैंग ने की थी घटना।।

जीजा साले निशार और नासिर को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

चोरी का माल खरीदने वाला और एक अन्य साथी फरार,तलाश में जुटी पुलिस।।

राजपुर की 2 डालनवाला 2 और क्लेमेंटाऊन की 1 चोरी का खुलासा।।

विदेशी कर्रेंसी सहित ढाई लाख
नकद और चोरी का सामान ज्वैलरी बरामद।।

SP सिटी सरिता डोभाल ने प्रेसकांफ्रेस कर किया खुलासा।।