December 26, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम धामी के ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की कार्यवाही

2025 तक ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के उत्तराखंड पुलिस का अभियान तेज।।

टिहरी SSP आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा।।

थत्यूड़ थाना क्षेत्र में स्मैक कंसाथ पकड़ा गया नशा तस्कर।।

5.90 ग्राम स्मैक के साथ जितेंद्र नाम के नशा तस्कर को किया अरेस्ट।।

टिहरी SOG और थत्यूड़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।

पकड़े गए नशा तस्कर का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास।।

बाहरी राज्यों से मादक पदार्थ की सप्लाई कर लाने वाले तस्करों पर पुलिस की नजर।।