March 14, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

नामी कंपनियों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 2 आरोपी अरेस्ट

उत्तराखंड STF ने साइबर फ्रॉड गिरोह का किया खुलासा।।

देश भर के बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर करते थे ठगी।।

देश विदेश की नामी कंपनी में नौकरी लगवाने के देते थे झांसा।।

बड़ी कंपनियों के नाम से मिलती जुलती बनाते थे मेल और वेबसाइट।।

देहरादून निवासी से भी नौकरी डॉट कॉम के नाम पर की गई थी 23 लाख की ठगी।।

रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर जमा करवाते थे 14 हजार 800 रुपए।।

SKYPE की मदद से लेते थे बेरोजगार युवाओं का इंटरव्यू।।

उत्तराखंड STF ने दिल्ली से 2 आरोपियों को किया अरेस्ट।।

अन्य सह आरोपियों को दिया गया 41 का नोटिस।।

दिल्ली में चला रहे थे कॉल सेंटर मौके से बरामद लैपटॉप और राऊटर।।

अब तक 12 आरोपियों को STF कर चुकी है अरेस्ट।।

विदेशों में बैठे साइबर ठग बाईनेन्स एप्प की जरिये USDT क्रिप्टो करेंसी खातों में लेनदेन की जानकारी।।