सुबह तड़के पुलिस की गौतस्करों के साथ मुठभेड़,2 तस्कर घायल।।
एक के पैर में लगी गोली तो दूसरे के हाँथ पर लगी गोली।।
दोनों घायलों को दून पुलिस ने करवाया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।
गौतस्करी के चलते जगह जगह बढ़ाया गया था पुलिस का पहरा।।
चेकिंग के दौरान ऑटो में सवार दो गौतस्करों को रोकने के किया प्रयास।।
पुलिस को देख तस्करों ने किए कई राउंड फायर।।
जवाबी कारवाई में दो गौतस्कर गोली लगने से हुए घायल।।
ये बदमाश आज फिर हरबाजवाला इलाके में गौतस्करी के इरादे से हुए थे दाखिल।।
दोनों बदमाश सहारनपुर के बताए जा रहे निवासी।।
More Stories
ऊधमसिंहनगर में फिर पुलिस की बदमशों के साथ मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली अरेस्ट
सेलाकुई क्षेत्र में बच्चे की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा,पिता का दोस्त ही निकला कातिल
गौकशी की घटनाओं पर दून SSP सख्त पशु कटान में लिप्त तस्करों की धरपकड़ के लिए दिया 24 घन्टे का अल्टीमेटम