
ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर हाई अलर्ट पर उत्तराखंड.. DGP
उत्तराखंड में पुलिस विभाग की सभी इकाइ हाई अलर्ट पर मुस्तैद।।
संवेदनशील संस्थानों,धार्मिक स्थलों तथा inter-state borders पर रखी जा रही कड़ी निगरानी।।
पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान।।
चारधाम यात्रा में पुलिस, PAC और SDRF के साथ ATS गुलदार, केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों की टीमें तैनात।।
भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने और SSB के साथ बढ़ाई संयुक्त पैट्रोलिंग।।DGP दीपम सेठ

सोशल मीडिया की भी लगातार की जा रही निगरानी।।
DGP ने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में पूर्ण संयम और ज़िम्मेदारी से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने की अपील।।
भ्रामक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध की जा रही कठोर कार्यवाही।।

चारधाम यात्रा के कंट्रोल रूम का भी DGP दीपम सेठ ने लिया जायजा।।
चारधाम यात्रा के मद्देनजर अधिकारियों को दिए विशेष एतिहात बरतने के निर्देश।।
पुलिस मुख्यालय, कंट्रोल रूम से भी CCTV की मदद से की जा रही सीधे निगरानी।।




