
कुख्यात गैंगेस्टर सुनील राठी के नाम पर फिरौती मांगने का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा।।
कथित प्रोपर्टी डीलर ने काम मे आए घाटे को पूरा करने के लिए बनाया था प्लान।।
किसी अन्य की आईडी पर सिमकार्ड ले फिरौती मांगने के लिए किया था फोन।।
फिरौती की कॉल करने के बाद आरोपी प्रोपर्टी डीलर ने सड़क किनारे फेंक दिया था फोन।।
मंगलौर पुलिस की तफ्तीश में सामने आया प्रोपर्टी डीलर का प्लान।।
पहचान वाले जनरल स्टोर संचालक को टारगेट कर परिवार को जान से मारने की दी थी धमकी।।
आरोपी प्रोपर्टी डीलर मनीष भाटिया ने परिचित गोपाल मित्तल से सुनील राठी के नाम पर पाँच लाख की मांगी थी फिरौती।।
2009 से शादी के बाद देहरादून चक्खुवाला में रह रहा है आरोपी मनीष भाटिया।।
मंगलौर थाना पुलिस ने आरोपी से बरामद किया फैराती में इस्तेमाल मोबाइल।।




