
उत्तराखंड
पूर्व में आयोजित सचिवालय रक्षक और कनिष्ठ सहायक परीक्षायों की जांच भी STF के सुपुर्द।।
वर्ष 2020 में उत्तराखंड पुलिस द्वारा वन आरक्षी (फारेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल मामलें में भी STF करेगी पड़ताल।।
जनपद हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में संबंधित मामलें में दर्ज है मुकदमें।।
UKSSSC पेपर लीक मामलें में चल रही निष्पक्ष कार्यवाही को देखते हुए सौंपी गई जिम्मेदारी।।
एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड STF कर रही शानदार काम।।
DGP अशोक कुमार द्वारा मामलें की दी गई जानकारी।।




