November 22, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

बच्चों सहित 50 से ज्यादा लोगों को किया जा चुका रेस्क्यू,DM,SSP लगातार कर रहे मोनेटरिंग

देहरादून

बादलने फटने से सर खेत में हुआ सबसे ज्यादा नुक्सान।।

बाहर से घूमने आए तकरीबन 50 से ज्यादा पर्यटकों को किया रेस्क्यू।।

मालदेवता,सर खेत के आसपास होटल और रिसोर्ट में रुके थे पर्यटक।।

देर रात अचानक नदी में जल स्तर बढ़ने से होटल रिसोर्ट में घुसा था पानी।।

स्थानीय निवासी दिनेश और जगमोहन की दुकान मकान भी पूरी तरह बहे।।

बरासती पानी के तेज बहाव में पर्यटकों के वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त।।

थानों मार्ग पर देर रात टूटी सड़क की चपेट में बहे एक स्कूटी सवार को सुरक्षित किया गया रेस्क्यू।।

एक अन्य की तलाश में जुटी SDRF, अभी तक नही मिल सकी कोई जानकारी।।

घायल हुए व्यक्तियों को उपचार के लिए भेजा गया नजदीकी अस्पताल।।

DM,SSP मौके पर मौजूद राहत बचाव दल की कर रहे लगातार मोनेटरिंग।।