देहरादून
अगर आपको भी कोई सोने के आभूषण सस्ते में देने का लालच दे तो हो जाए सावधान..यहाँ पुलिस ने पकड़ा शातिर गिरोह

देहरादून
दून पुलिस ने किया ठगी करने वाले अन्तरराज्यीय गैंग का खुलासा।।
कोतवाली क्षेत्र में दो लोगों को लालच दे बनाया था इसी गैंग ने ठगी का शिकार।।
सोने की घड़ी बता बुजुर्ग से ठग ली थी असली सोने की चेन।।
तो दूसरे व्यक्ति से भी नकली सोने की घड़ी बता ठगे थे 90 हजार नकद।।
कोतवाली पुलिस ने नैनीताल से गैंग के 4 आरोपियों को किया अरेस्ट।।
गैंग के सभी आरोपी शाहदरा दिल्ली के है रहने वाले।।
आरोपियों के पास से 83 हजार,चैन,घड़ी और घटना में इस्तेमाल कार बरामद।।
पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जुटा रही जानकारी।।
खुलासा करने वाली कोतवाली पुलिस टीम को SSP की तरफ से 5 हजार का ईनाम।।
SP सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




