देहरादून
धर्मपरिवर्तन के मामलें में यहाँ दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू

प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन के मामलें में यहाँ मुकदमा दर्ज।।
शिकायतकर्ता के मुताबिक बच्चों की पढ़ाई और खाने पीने का भी दिया जा रहा था कई परिवारों को लालच।।
ई.सी रोड स्थित घर में सत्संग सुनने के लिए कई लोगों को किया गया था आमंत्रित।।
हिंदुओं को भ्रमित कर इलाज के नाम पर प्रार्थना करने की कही जा रही थी बात।।
वही मौजूद छत्रपाल ने किया विरोध तो हुआ विवाद अभद्रव्यवहार कर की गई मारपीट।।
शिकायतकर्ता छत्रपाल की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।।
मामलें की तह तक जाने के लिए डालनवाला पुलिस ने शुरू की मामलें की जांच।।




