हरिद्वार पुलिस ने किया ‘भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ महिला सहित 4 अरेस्ट।।
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी करने का चल रहा था गोरखधंधा।।
एसएसपी की बेहतरीन कार्यशैली से शातिर अपराधी लगातार हो रहे हैं चारों खाने चित्त।।
लक्सर के ग्राम टीकमपुर में चलाया जा रहे फर्जी भर्ती सेंटर में सक्रिय गैंग के 04 सदस्य दबोचे।।
फर्जीवाड़े के खेल में शामिल एक अन्य अजय नौटियाल फरार पुलिस का दावा जल्द होगा सलाखों के पीछे।।
फिल्म “स्पेशल 26” की तर्ज पर हरिद्वार के नामी होटलों में लिया जाता था बेरोजगार युवकों का इंटरव्यू।।
नौकरी लगवाने के नाम पर प्रत्येक बेरोजगार से लेते थे 5 से 10 लाख की रकम।।
सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों को बांटे जाते थे आयोग के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र।।
हाई लेबल इम्पैक्ट के लिए आर्मी ड्रैस में ऑफिस में रखे थे दो गार्ड, इंटरव्यू पीरियड में भी रहते थे मौजूद ताकी शक की गुंजाइश न रहे।।
आरोपियों से बोलेरो, क्विड, सेंट्रो कार, दर्जन भर चेक बुक, पासबुक, फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, विभिन्न विभागों की फर्जी मोहरें बरामद।।
SSP हरिद्वार अजय सिंह की युवाओं से अपील सरकारी नौकरी लगवाने वालों के झांसे में आकर न गंवाए खून पसीने की कमाई।।
More Stories
रुड़की में खनन कारोबारी पर फायरिंग एक राहगीर के लगी गोली
हरिद्वार जेल से फरार कैदियों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित
हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार जेल प्रशासन में मचा हड़कंप,तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस