DIG दलीप सिंह कुँवर ने बच्चों से किया वायदा पूरा।।
26 जनवरी के मौके पर सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंचे DIG ।।
अपनी पत्नी विनीता कुँवर के साथ पहुंचे DIG दलीप सिंह कुँवर ने बच्चों के साथ किया लंच।।
आपको बता दें कि 1 जनवरी को छात्रावास में पहुंचने पर बच्चों के साथ खाना खाने का कर आए थे वायदा।।
बच्चों की पसंद से ही बनवाया गया था पूरा खाना।।
साथ ही आज भी बालिका छात्रावास में तीन बच्चियों सीमा,सोहनी और दुर्गा के जन्मदिन पर कटवाया केक।।
DIG दलीप सिंह कुँवर और उनकी पत्नी को एक बार फिर देख खुश नजर आए बच्चे।।
बच्चों को पुलिस अंकल के आने की नही थी उम्मीद लेकिन अचानक उन्हें देख सभी बालिकाओं के चेहरे खिल उठी मुस्कान।।
इससे पहले भी दो बार DIG और उनकी पत्नी जा चुकी हैं सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास।।
छात्रावास में मौजूद सभी बच्चों को खुद DIG दलीप सिंह कुँवर और उनकी पत्नी विनीता कुँवर खाना खिलाते आई नजर।।
बच्चों के बीच बैठ खाना खाते नजर आए DIG/SSP दलीप सिंह कुँवर और उनकी पत्नी विनीता कुँवर।।
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले