देहरादून
क्या सच में बंद हो गई है शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग ?

शहर भर की तमाम शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग की शिकायत का DM ने लिया संज्ञान।।
जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों के औचक निरीक्षण के दिए थे निर्देश।।

डीएम सोनिका के निर्देशों पर आबकारी की टीम ने आम आदमी बन खरीदी शराब।।
आबकारी के अधिकारी कर्मचारियों के मुताबिक किसी भी दुकान पर नही हो रही ओवर रेटिंग।।

महज रजिस्टर न भरे होने और दुकान के बाहर लिस्ट न लगी होने की ही पाई गई खामी काटा चालान।।
हरबर्टपुर,हरिद्वार बाईपास,राजपुर रोड,जाखन और रायवाला सहित अन्य कई दुकानों का औचक निरीक्षण।।
हालांकि आम लोगों के द्वारा लगातार मिलती है ओवर रेटिंग की शिकायत।।
कितना कामयाब रहा आबकारी विभाग का ये औचक निरीक्षण।।




