ऊधमसिंह नगर
G-20 सम्मलेन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी ADG ने फोर्स को किया ब्रीफ

G-20 सम्मलेन को लेकर ADG लॉ इन आर्डर पहुँचे रुद्रपुर फोर्स को किया ब्रीफ।।
रुद्रपुर पुलिस लाइन में G-20सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात फोर्स को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।।
IG कुमाँऊ नीलेश भरणे, SSP UDN मंजुनाथ टीसी,DM UDN सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद।।
सुरक्षा व्यवस्था में अन्य जिलों से भी बुलाया गया पुलिस बल 1500 अधिकारी कर्मचारी होंगे तैनात।।
G-20 सम्मेलन के लिए जाने वाले मार्ग को सुचारू रखने के लिए चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस।।
भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह लगाई गई रोक, सम्मेलन संपन्न होने तक वैकल्पिक मार्ग पर डाइवर्ट।।




