
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कोच नरेंद्र शाह का वायरल ऑडियो मामला।।
कोच द्वारा महिला खिलाड़ी के साथ फोन पर अभद्र भाषा का ऑडियो हुआ था वायरल।।
वायरल ऑडियो के मामलें में महिला आयोग ने लिया संज्ञान।।
डीआईजी पी रेणुका देवी से बातचीत कर कथित ऑडियो की निष्पक्ष जांच के दिए आदेश।।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि बेटियों के साथ अगर ऐसी घटनाएं होगी तो नही किया जाएगा बर्दास्त।।
साथ ही किसी भी तरह शोषण का शिकार हो रही बेटियों को आगे आकर उठानी चाहिए आवाज।।
वही डीआईजी पी रेणुका के मुताबिक कोच नरेंद्र शाह के स्वास्थ्य में सुधार होने पर की जाएगी पूछताछ।।
बरहाल अभी तक पीड़ित क्रिकेटर युवती और उसके परिजनों की तरफ से नही मिली है कोई शिकायत।।




