
हुडदंगी छात्रों पर कसता पुलिस का शिकंजा।।
दून पुलिस की सख्ती का दिखने लगा असर हुडदंगी छात्रों में बढ़ा कानून का खौफ।।
कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले 5 छात्रों ने थाने में पहुंच किया आत्मसमर्पण।।
27 अप्रैल को उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ की थी मारपीट।।
मारपीट के मामलें में आयुष नाम के छात्र ने प्रेमनगर थानें में दर्ज करवाया था मुकदमा।।
अभिनव मलिक सहित उसके अन्य साथियों पर लगाया था मारपीट का आरोप।।
प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच सारंग नाम के छात्र को किया था अरेस्ट।।
बाकी अन्य मुकदमें में चल रहे थे फरार पुलिस की सख्ती के चलते किया आत्मसमपर्ण।।
आत्मसमर्पण करने वाले 5 आरोपी छात्रों के खिलाफ की जा रही वैधानिक कार्यवाही।।




