
उत्तराखंड के चमोली से आ रही बड़ी खबर।।
जोशीमठ से मलारी की तरफ ग्लेशियर टूटने की खबर…
ग्लेशियर टूटने के साथ ही आए पानी के साथ आया मलबा और बड़े बड़े बोल्डर।।
जुम्मा गांव की धोली नदी में अचानक पानी के साथ मलबा आने से बने बाढ़ जैसे हालात।।
बड़ी चट्टानों के साथ मलबा आने से दहसत में ग्रामीण,फिर याद आई आपदा।।
जिला प्रशासन से नदी के आसपास रहने वाले परिवारों को सतर्क रहने की अपील।।
फिलहाल अभी तक कही से किसी के हताहत और जनहानि की नही मिली सूचना।।
ग्लेशियर या झील टूटने से नदी में जलस्तर और मलबा आने की स्थिति नही हो सकी साफ।।
जुम्मा गांव के पास बने पुल में आ फंसी बड़ी चट्टान।।
जुम्मा गांव को जोड़ने वाले पुल पर भी बना हुआ है खतरा।।
SDM के मुताबिक SDRF पुलिस के साथ ही सभी संबंधित विभागों को एक्टिव मोड़ में रहने के निर्देश।।
ग्रामीणों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा देर रात जरूरत पड़ने पर तुरंत 112 पर दें सूचना।।




