November 22, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

हरिद्वार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा कर सीएम धामी ने की ये घोषणाएं

हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जलभराव की स्थिति की समीक्षा के बाद कई महत्तवपूर्ण घोषणाएं की।।

मुख्यमंत्री की घोषणा हरिद्वार में जिन क्षेत्रों में भारी वर्षा से जलभराव हुआ है या बाढ़ आयी है, उन्हें आपदा क्षेत्र घोषित किया जायेगा।।

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आगामी तीन माह तक विद्युत, जल, अन्य सरकारी देय एवं ऋणों की वसूली को स्थगित रखा जायेगा।।

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सघनता से तीव्रता से व्यापक सर्वेक्षण कराकर मानकानुसार तत्काल राहत राशि का वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा।

भविष्य में इस प्रकार की आपदा की पुनरावृत्ति रोकने एवं बचाव के लिए बाढ़ प्रबन्धन योजना पर कार्य किया जायेगा। जिसमें जल निकासी की व्यापक योजना तैयार कर कार्य कराना एवं आवश्यकतानुसार छोटे पुलियों का निर्माण कराया जाना शामिल है।।

भविष्य में बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए नदियों के चैनेलाईज कराने का कार्य कराये जाने के कदम उठाये जायेंगे।।

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार स्थायी बाढ़ राहत केन्द्रों का निर्माण कराया जाएगा… सीएम धामी