देहरादून
लोन दिलाने के नाम पर बुजुर्ग दंपति से पावर एटॉर्नी अपने नाम करवाने वाला फरार आरोपी अरेस्ट

दून पुलिस ने फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी को किया अरेस्ट।।
जमीन की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त में नामजद था रहीस।।
रहीस के दूसरे साथी अब्दुल सत्तार को बसन्तविहार पुलिस पूर्व में भेज चुकी है जेल।।
ISBT इलाके से पुलिस ने रहीस को किया अरेस्ट।।
बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनकी भूमि की ले ली थी पॉवर एटॉर्नी अपने नाम।।
पावर एटॉर्नी के आधार पर अन्य किसी को कर दिया था भूमि का सौदा।।
पीड़ित उषा शर्मा की तहरीर पर बसन्तविहार थानें में दर्ज हुआ था मुकदमा।।
SP सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।




