April 27, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

नाले में बहने वाले युवक का वीडियो आया सामने,कल फिर शुरू होगी सर्चिंग

राजधानी देहरादून के रायपुर इलाके में डीएस कॉलोनी स्थित नाले में बहने वाले रोहित गोयल के डूबने से पहले का वीडियो सामने आया हैए जोकि स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया है ये वीडियो उस वख्त का है जब रोहित सड़क पर बह रहे बरासती पानी में मस्ती करता नजर आ रहा है हालांकि युवक की चाल ढाल देख कर ऐसा लग रहा है कि वो नशे में है और बार बार बरसाती पानी में खुद को संभाल भी नही पा रहा था देखते ही देखते रोहित नाले की तरफ चला गया नाले में ओवर फ्लो चल रहे बरसाती पानी और सड़क में फर्क नही कर पाने के चलते नाले में गिर गया

जिसके बाद उसका अभी तक कुछ पता नही चल सका है वही युवक की तलाश में स्थानीय रायपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्पॉट से कई किलोमीटर दूरी तक नाले में सर्चिंग अभियान भी चलाया हालांकि अंधेरा होने की वजह से सर्चिंग रोक दी गई है जो कल सुबह फिर शुरू की जाएगी