
RTI क्लब की उपाध्यक्ष रीटा सूरी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।।
नगर निगम में जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्रों में बरती जा रही बड़ी लापरवाही का खुलासा।।
नगर निगम से मांगी गई RTI में हुए चौकाने वाले खुलासे।।
2009 में आधार कार्ड जारी होने के बाद भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों में अंकित नही किए जा रहे थे आधार कार्ड।।
जबकि 2003 के नियम 8/13 के अनुसार भी जन्म प्रमाण पत्र में माता पिता और मृत्यु प्रमाण पत्र में मृतक का आधार नंबर दर्ज करने की थी व्यवस्था।।
नगर निगम की मनमानी नियमावली के चलते जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों में होती आ रही लापरवाही…रीटा सूरी
नगर निगम में नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के भी दस्तावेजों में गड़बड़ी की आशंका।।
राज्य सूचना आयोग में रीटा सूरी के द्वारा की गई थी अपील।।
वादनी के पक्ष पर सहमत हुए सूचना आयुक्त योगेश भट्ट।।
देहरादून सहित प्रदेश भर की 9 नगर निगमों को आधार नंबर दर्ज करने के निर्देश।।
RTI उपाध्यक्ष रीटा सूरी ने कहा कि न्याय की लड़ाई के लिए अपने भाई राजेश सूरी से मिली प्रेरणा।।
जनहित और भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को बचाते हुए न्याय की लड़ाई में शहीद हुआ मेरा भाई।।
More Stories
अवैध खनन के खिलाफ एक्शन में सीएम धामी, सूचना के बाद भी एक्शन न लेने पर चौकी प्रभारी सहित 3 लाइन हाजिर
मुख्य सेवक भंडारा के लिए सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखा सीएम धामी ने किया रवाना
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला आरोपी अरेस्ट