
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की समीक्षा बैठक।।
समीक्षा बैठक में DGP सहित सभी जिलों के SSP, SP और DM रहे मौजूद।।
हाल ही में हरिद्वार,UDN और हरिद्वार जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के दिए निर्देश।।
आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए भी पुलिस को प्रो-एक्टिव मोड में काम करने के लिए कहा गया।।
इसके साथ ही आपराधिक मामलों में दोषी को पकड़ सही खुलासे करने चाहिए।।
यपी पुलिस का उदाहरण देते हुए कहा कि अक्सर निर्दोष व्यक्ति को पकड़ कर मामलें का खुलासा करने पर इसका दुष्प्रभाव भी पड़ता है।।
वही जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी होगी तय…ACS
पुलिस प्रशासन में अब हर स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के भी निर्देश दिए है।।
इसके साथ ही बढ़ती आगजनी की घटनाओं में कमी लाने,ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने,उचित पार्किंग व्यवस्था बनाने सहित कई बिंदुओं पर फोकस किया।।
सभी पुलिस अधीक्षक शाम 6 से 10 बजे के बीच फील्ड में रहेंगे तैनात।।
साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी SP को डॉग स्क्वाड, ATS, BDS टीम के साथ निगरानी के निर्देश दिए गए है।।
VC के दौरान ACS राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार,DGP अशोक कुमार,अपर सचिव गृह,देहरादून SSP, DM रहे मौजूद।।




