
उत्तरकाशी टनल भूस्खलन मामलें में जांच कमेटी गठित।।
विशेषज्ञों की 6 सदस्य टीम कर रही टनल में हुए भूधसाव की जांच।।
टनल के ऊपरी हिस्से में स्थित पहाड़ की मट्टी और पत्थरों की भी होगी जांच।।
भू – वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग,निदेशक वाडिया,निदेशक भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान,निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय,भू वैज्ञानिक आपदा प्रबंधन,वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र।।
टनल में हुए हादसे के पीछे की वजह के साथ ही मट्टी,पत्थर की कर रहे जाँच।।




