
आम जनता में बढ़ता खाकी के प्रति विश्वास,हर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास।।
कप्तान के दफ्तर में पीड़ित और फरियादियों की लग रही कतार।।
न्याय के लिए हर कोई SSP के दफ्तर पहुंच लगा रहा गुहार।।
हर मामलें में SSP दलीप सिंह कुँवर खुद थानेदारों से ले रहे अपडेट।।
SSP दलीप सिंह कुँवर अपने अलग अंदाज में मौके पर ही कर रहे समाधान।।
जहाँ लैंड फ्रॉड में मामलों में अपराधियों पर नकेल कसने के जिले भर को दिए है निर्देश।।
तो पारिवारिक विवादों को आपसी सुलह से भी निपटाने के किए जा रहे प्रयास।।




