
भराड़ीसैण में होने जा रहे विधानसभा बजट सत्र की सुरक्षा को लेकर ब्रीफिंग।।
IG गढ़वाल के एस नगन्याल द्वारा अथीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को किया ब्रीफ।।

महानुभावों की सुरक्षा मापदंडों के अनुसार शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश।।
पूर्व में हुए विधानभा सत्र में के दौरान रही सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार संपन्न करवाने के निर्देश।।
किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते हुए संवेदनशीलता और मुस्तैदी से ड्यूटी करने की दी हिदायत।।
इस मौके पर IG गढ़वाल के साथ ही डीएम चमोली हिमांशु खुराना, SP चमोली प्रमेन्द्र डोभाल सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद।।




